Thursday, June 5, 2014

चतरा से तिलक चढ़ाकर हैदरनगर के मुखिया गांव जा रही पिक-अप वैन सगाली के पास पलटी खा गयी

चतरा से तिलक चढ़ाकर हैदरनगर के मुखिया गांव जा रही पिक-अप वैन सगाली के पास पलटी खा गयी , जिससे 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए , आस-पास के लोगों के सहयोग से सभी घायलों को डालटनगंज सदर अस्पताल लाया गया है जहाँ उनका इलाज़ चल रहा है। घटना उस वक़्त घटी जब चतरा से तिलक चढ़ाकर दर्जनो लोग पिकअप वैन पर सवार होकर हैदरनगर के मुखिला गांव जा रही थी जैसे ही पिकअप वैन सगाली के पास पहुंची सामने से आ रही टेम्पु को बचाने के क्रम में पलटी खा गयी। चिकित्सको के अनुसार सभी घायल खतरे से बाहर बतलाये जा रहे हैं। 


No comments:

Post a Comment