Wednesday, June 18, 2014

नॉनबैंकिंग कंपनियों के खातेधारियों का शब्र का बाँध टूटता जा रहा है ,

नॉनबैंकिंग कंपनियों के खातेधारियों का शब्र का बाँध टूटता जा रहा है , पिछले दिनों जिला प्रशासन ने ज़िले के लगभग तमाम नॉनबैंकिंग कंपनियों को यह कहकर सील कर दिया था की उनका कार्य प्रणाली RBI के नियम के विरुद्ध है। खातेधारियों ने आज झामुमो अध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा से मिलकर बैंक के मालिकों से मिलकर पैसे दिलाने का गुहार लगाया है। खातेधारियों ने अपनी दुखड़ा व्यक्त करते हुए कहा की वे लोग काफी गरीब परिवार से आते हैं। एक-एक रुपया पेट काटकर वे लोग बैंक में पैसा जमा किये। हैं जब से बैंक बंद हुआ है वे लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं , लोगों ने आगे कहा की पैसे के अभाव में उनकी बेटियों की शादी कट गयी है तो बच्चों का स्कूल फीस के अभाव में छूट गया है। झामुमो जिलाध्यक्ष ने खातेधारियों को आस्वस्त किया की उनकी मांगो को वे सरकार तक पहुचाएंगे जरुरत पड़ी तो वे लोग आंदोलन भी करेंगे। 

No comments:

Post a Comment