शहर के चर्चित व्यवसायी ज्ञानचंद पाण्डे के बहु नूतन पाण्डे व पोता अभिनव पाण्डे अपने ही बन्दूक से हुए जख्मी , घायला अवस्था में दोनों को डालटनगंज सदर अस्पताल लाया गया , जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज़ के लिए रिम्स रेफेर कर दिया। घटना का कारण अभीतक नहीं पता चल पाया है व घर वाले भी कुछ भी बोलने से कतराते नज़र आयें। वहीँ पुलिस मामले कर आगे की कार्यवाई में जुट गयी है।


No comments:
Post a Comment