ज़िले में पानी बिजली सहित गिरती क़ानून व्यवस्था को लेकर भाजपा ने कचहरी परिसर में 1 दिवसीय धरना दिया। धरने के दौरान वक्ताओं ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा साथ ही राज्य सरकार को निकम्मा बतलाया वही ज़िले के विधुत व्यवस्था पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की पिछले दिनों राज्य के ऊर्जा मंत्री पलामू में निर्वाध 24 घंटे बिजली देने का ज़िले की जनता को आश्वासन दिया था परन्तु आज पलामू वाशियों को कुछ ही घंटे बिजली मिल रही है। इस से साफ़ पता चलता है की ऊर्जा तंत्र सिर्फ और सिर्फ पलामू की जनता को ठगने का कार्य किया है। वही जिला वाशी पानी की बूँद बूँद के लिए तरस रहे हैं बावजूद राज्य सरकार पानी के लिए कोई नीति निर्धारण नहीं बना पायी है। आगे वक्ताओं ने कहा की जब से राज्य में हेमंत की सरकार आई है तब से राज्य में कानून की आये दिन धज्जियाँ उड़ रही है अपराधी सर चढ़कर बोल रहे हैं। हेमंत की सरकार निकम्मी हो गयी है धरने के अंत में अपनी मांगों से सम्बंधित मांगपत्र उपयुक्त के माध्यम से राज्यपाल को भेजा गया।
Me and my team works on spreading local news to our local people of Palamau by Our News Channel "City News Palamau" and also by our Internet Networks. (Facebook,Google+,Blog)
Tuesday, June 17, 2014
ज़िले में पानी बिजली सहित गिरती क़ानून व्यवस्था को लेकर भाजपा ने कचहरी परिसर में 1 दिवसीय धरना दिया।
ज़िले में पानी बिजली सहित गिरती क़ानून व्यवस्था को लेकर भाजपा ने कचहरी परिसर में 1 दिवसीय धरना दिया। धरने के दौरान वक्ताओं ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा साथ ही राज्य सरकार को निकम्मा बतलाया वही ज़िले के विधुत व्यवस्था पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की पिछले दिनों राज्य के ऊर्जा मंत्री पलामू में निर्वाध 24 घंटे बिजली देने का ज़िले की जनता को आश्वासन दिया था परन्तु आज पलामू वाशियों को कुछ ही घंटे बिजली मिल रही है। इस से साफ़ पता चलता है की ऊर्जा तंत्र सिर्फ और सिर्फ पलामू की जनता को ठगने का कार्य किया है। वही जिला वाशी पानी की बूँद बूँद के लिए तरस रहे हैं बावजूद राज्य सरकार पानी के लिए कोई नीति निर्धारण नहीं बना पायी है। आगे वक्ताओं ने कहा की जब से राज्य में हेमंत की सरकार आई है तब से राज्य में कानून की आये दिन धज्जियाँ उड़ रही है अपराधी सर चढ़कर बोल रहे हैं। हेमंत की सरकार निकम्मी हो गयी है धरने के अंत में अपनी मांगों से सम्बंधित मांगपत्र उपयुक्त के माध्यम से राज्यपाल को भेजा गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment