इबादत में गुजरी रात इस्लाम धर्मवलम्बियों ने मनाया शब-ए-बारात। इस्लाम में 3 नूरानी रातो का जिक्र है उसमे 1 नूरानी रात है शब-ए-बारात। इस्लाम धर्मवलम्बियों ने शब-ए-बारात के मौके पर अपने घर , प्रतिष्ठान व कब्रों पर दिए व मोमबत्तियों को जलाकर किया गुलजार। इस रात लोग रात भर जागकर अपने पूर्वजों की बख्शीश व अपने मगफिरत के लिए दुआएं मांगी। ऐसा माना जाता है की इस रात मांगी गयी दुआ अल्लाह-तआला जरूर पूरी करते हैं। इस मोके पर सभी मस्जिदों को गुलजार किया गया मौके पर समाज के विभिन संगठनो द्वारा लोगो के निःशुल्क चाय बिस्कुट की भी ब्यवस्था की गयी थी

No comments:
Post a Comment