उग्रवाद प्रभावित ज़िलों के कारमण्डल में रह रहे उग्रवादियों व नशेड़ियों को सुधारने के लिए राज्य सरकार ने नयी पहल शुरू कर कैदियों को नशा से दूर करने के लिए ज़िले के केंद्रीय कारामंडल में अंतराष्ट्रीय नशा उन्मूलन दिवस के मौके पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम का उदघाटन ज़िले के C / S , BDO , DPM , जेल सुपरिटेंडेंट , ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान कैदियों को नशा से होने वाले नुक्सान से अवगत कराया गया , साथ ही साथ नशा के शिकार हुए लोगों के लिए सरकार के द्वारा चलाये जा रहे फ्री चेकउप से भी अवगत कराया।

No comments:
Post a Comment