Wednesday, June 11, 2014

जिला शिक्षा बिजली संकट को लेकर झारखण्ड विकास मोर्चा ने विधुत महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष दो दिवसीय धरने की सुरुवात की

जिला शिक्षा बिजली संकट को लेकर झारखण्ड विकास मोर्चा ने विधुत महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष दो दिवसीय धरने की सुरुवात की धरने के दौरान कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की , धरने में सिरकत करने पहुंचे गढवा विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी ने कहा की बिजली की चरमराई वयवस्था पर न तो ज़िले के विधायक व ना तो सांसद को ही मतलब है केवल चुनाव के दौरान ये लोग जनता को झूठा आस्वासन देते हैं। वही श्री तिवारी ने आगे ऊर्जा मंत्री राजेंद्र सिंह को आड़े हाथो लेते हुए कहा की सिर्फ अपनी वाह वाही लूटने के लिए श्री सिंह जनता को हटिया ग्रिड से जुड़ने का लोलीपोप दे दिए। 



No comments:

Post a Comment