Sunday, June 29, 2014

भगवान जगरनाथ की निकली रथ यात्रा

चैनपुर गढ़ मंदिर से लगभग पौने दो सो वर्षों से चली आ रही परंपरा को आगे फिर से दोहराते हुए मंदिर परिसर से भगवान जगरनाथ , वलभद्र व बहन सुभद्रा अलग अलग रथ पर सवार होकर निकली जिनके दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। भगवान का 1 झलक पाने के लिए भक्त ललाहट दिखे। लगभग 12 गांव के लोगों ने भगवान को सारथि वन रथ को गति दी। भगवान जगरनाथ , भाई वलभद्र व बहन सुभद्रा आज मौसीबाड़ी पहुंची , फिर 3 दिन बाद पुनः भगवान अपने दरबार पहुंच जायेंगे।

 

पंडित जगनारायण त्रिपाठी B.ED कॉलेज का उदघाटन स्वामी प्रज्ञानंद सरस्वती व विभानन्द गिरी समेत मंत्री के एन त्रिपाठी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

पंडित जगनारायण त्रिपाठी B.ED कॉलेज का उदघाटन स्वामी प्रज्ञानंद सरस्वती व विभानन्द गिरी समेत मंत्री के एन त्रिपाठी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर काफी संख्या में शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे। मंत्री त्रिपाठी ने इस कॉलेज को खोलने में परिवार के लोगो का पूरा सहयोग बताया है। और साथ ही यह भी बताया की इस कॉलेज के लिए श्री प्रज्ञानंद सरस्वती जी ने 25 लाख रुपये की मदद अपने चैरिटी के माध्यम से की। 

 

Friday, June 27, 2014

झारखण्ड विकास मोर्चा के लगभग एक दर्जन कार्यकर्ताओं ने आज राजद का दामन थामा।

झारखण्ड विकास मोर्चा के लगभग एक दर्जन कार्यकर्ताओं ने आज राजद का दामन थामा। स्थानीय परिसदन में आयोजित एक सादे समारोह के दौरान पूर्व सांसद व राजद नेता मनोज भुइयां ने तमाम लोगो को माला पहनाकर अपनी पार्टी में स्वागत किया। झाविमो कार्यकर्ताओं ने कहा की झाविमो में उनके गुणों व उनके आवाज़ों को हमेसा दबाया जाता रहा है यही कारण है की वे लोग पार्टी को छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा की वे लोग राजद के नीति सिद्धांतों से काफी प्रभवित है। आगे लोगों ने कहा की आगामी 7 जुलाई को जिला कमिटी की होने वाली बैठक के दौरान मोदी के खिलाफ जन आंदोलन चलाने का निर्णय लिया जायेगा। 

Thursday, June 26, 2014

दो चकिया वाहन की चपेट में आने से लेस्लीगंज के कुण्डरी गांव निवासी रेशमी देवी की हुई मौत , रोड पार करने के दौरान घटी घटना

लेस्लीगंज के कुंदरी गांव निवासी लगभग 70 वर्षीय महिला रेशमी देवी की मौत दो चकिया वाहन की चपेट में आने से हो गयी। 
घटना उस वक़्त घटी जब श्रीमती देवी सुबह के करीब 9 बजे के आस-पास गांव के दूकान से अपने घर जा रही थी तभी रोड पार करने के दौरान वाहन की चपेट में आ गयी , जिससे वो बुरी तरह घायल हो गयी , घायला अवस्था में उसे डालटनगंज सदर अस्पताल लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। 




अंतर्राष्ट्रीय नशा उन्मूलन दिवस पर केंद्रीय कारामंडल में रह रहे कैदियों को नशा नहीं करने के प्रति किया गया जागरूक , नशा से होने वाली बिमारियों व सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान से कराया गया लोगो को अवगत

उग्रवाद प्रभावित ज़िलों के कारमण्डल में रह रहे उग्रवादियों व नशेड़ियों को सुधारने के लिए राज्य सरकार ने नयी पहल शुरू कर कैदियों को नशा से दूर करने के लिए ज़िले के केंद्रीय कारामंडल में अंतराष्ट्रीय नशा उन्मूलन दिवस के मौके पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम का उदघाटन ज़िले के C / S , BDO  , DPM  , जेल सुपरिटेंडेंट , ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया।  कार्यक्रम के दौरान कैदियों को नशा से होने वाले नुक्सान से अवगत कराया गया , साथ ही साथ नशा के शिकार हुए लोगों के लिए सरकार के द्वारा चलाये जा रहे फ्री चेकउप से भी अवगत कराया। 




Tuesday, June 24, 2014

रामगढ थाना छेत्र के ग्राम कबरा थाना निवासी समजीदा बीबी ने गांव के ही फकरुद्दीन अंसारी , निजाम अंसारी समेत 6 लोगों पर जान से मारने का आरोप लगाया है।

रामगढ थाना छेत्र के ग्राम कबरा थाना निवासी समजीदा बीबी ने गांव के ही फकरुद्दीन अंसारी , निजाम अंसारी समेत 6 लोगों पर जान से मारने का आरोप लगाया है। मार खाने से घायल श्रीमति खातून का इलाज़ डालटनगंज सदर अस्पताल में चल रहा है। श्रीमती खातून ने कहा की उनके पति घर के बाहर रहकर मजदूरी का कार्य करते हैं।  जब भी उनके पति घर से बाहर जाते हैं उनके पड़ोस में रहने वाले फकरुद्दीन अंसारी , निज़ाम अंसारी समेत 6 लोग बराबर उन्हें डायन कहकर प्रताड़ित किया करते रहे है इससे पहले भी वे लोग उन्हें मारपीट किये थे जिसकी शिकायत वो थाने में मौखिक रूप से की थी परन्तु कोई कार्यवाही पुलिस के तरफ से नहीं होने की वजह से अपराधियों का मनोबल बढ़ गया व फिर से वे लोग मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। श्रीमती खातून ने प्रशासन से अपराधियों पर कार्यवाही करने की मांग की है।  

आज पलामू में पुलिस के केंद्रीय एवं राज्य के आलाधिकारी की बैठक हुई।

आज पलामू में पुलिस के केंद्रीय एवं राज्य के आलाधिकारी की बैठक हुई। जिसमे हाल के वर्षो में हुई पुलिसिया कार्यवाही सहित अन्य कार्यों की समीक्षा की गयी बैठक में पुलिस पदाधिकारीयों के अलावे प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे। नक्सली उन्मूलन के मद्देनज़र विकाश की प्रमुखता को ध्यान में रखते हुए कितने कार्य हुए और आपसी तालमेल कैसा है इसे लेकर गंभीर चिंतन मंथन किया गया। 
बैठक में मुख्य रूप से मौजूद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विजय कुमार ने बताया की इन गुजरे वर्षों में बढ़िया कार्य हुआ है। प्रशासनिक तालमेल अच्छा है , पुलिस को स्पोर्ट मिल रहा है। कोन कोन से कार्य हुए व क्या क्या करना है इसपर विन्दुबार बात की गयी। 

Wednesday, June 18, 2014

नगर अध्यक्ष पूनम सिंह ने वार्ड नंबर 06 और 07 में बनने वाली पथ का शिलान्यास किया।

नगर अध्यक्ष पूनम सिंह ने वार्ड नंबर 06 और 07 में बनने वाली पथ का शिलान्यास किया। वार्ड नंबर 06 में अध्यक्ष श्रीमती सिंह ने 3 पथो का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया , तीनो पथो में राही साहब के घर से शमशान घात होते हुए नदी किनारे तक ,दूसरा अनीस राईन के घर से कर्बला होते हुए खुर्शीद के घर तक व तीसरा औली खान के घर से मुनिफ कुरैशी के तक जबकि वार्ड नंबर 07 में दुर्गा शाव के घर सेराम लखन राम के घर तक , दूसरा बसंत के घर से यासीन मिस्त्री के घर तक, तीसरा संगम स्टूडियो के  घर से संजय के घर तक व चौथा यासीन मिस्त्री के घर से जिलानी मिस्त्री के घर तक का भी शिलान्यास किया गया। 

 

नॉनबैंकिंग कंपनियों के खातेधारियों का शब्र का बाँध टूटता जा रहा है ,

नॉनबैंकिंग कंपनियों के खातेधारियों का शब्र का बाँध टूटता जा रहा है , पिछले दिनों जिला प्रशासन ने ज़िले के लगभग तमाम नॉनबैंकिंग कंपनियों को यह कहकर सील कर दिया था की उनका कार्य प्रणाली RBI के नियम के विरुद्ध है। खातेधारियों ने आज झामुमो अध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा से मिलकर बैंक के मालिकों से मिलकर पैसे दिलाने का गुहार लगाया है। खातेधारियों ने अपनी दुखड़ा व्यक्त करते हुए कहा की वे लोग काफी गरीब परिवार से आते हैं। एक-एक रुपया पेट काटकर वे लोग बैंक में पैसा जमा किये। हैं जब से बैंक बंद हुआ है वे लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं , लोगों ने आगे कहा की पैसे के अभाव में उनकी बेटियों की शादी कट गयी है तो बच्चों का स्कूल फीस के अभाव में छूट गया है। झामुमो जिलाध्यक्ष ने खातेधारियों को आस्वस्त किया की उनकी मांगो को वे सरकार तक पहुचाएंगे जरुरत पड़ी तो वे लोग आंदोलन भी करेंगे। 

Tuesday, June 17, 2014

चैनपुर नावाडीह पंचायत के दर्जनो ग्रामीणो ने चैनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर विचोलियों द्वारा इंदिरा आवास के नाम पर 5000रु से लेकर 8000रु तक की रिशवत लेने की शिकायत की।

चैनपुर नावाडीह पंचायत के दर्जनो ग्रामीणो ने चैनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर विचोलियों द्वारा इंदिरा आवास के नाम पर 5000रु से लेकर 8000रु तक की रिशवत लेने की शिकायत की। 
ग्रामीणो ने BDO से मिलकर कहा की नावाडीह पंचायत के मुखिया वातरन डांड़राय के PA ने सभी ग्रामीणो से यह कहकर पैसा माँगा की उसे साहब को देना है। 
ग्रामीणो ने BDO से मुखिया डांड़राय के PA से पैसा रिटर्न कराने की आग्रह की , मौके पर BDO विपिन कुमार दुबे ने मुखिया डांड़राय के PA पर कार्यवाई करने की बातें कही। 

 

ज़िले में पानी बिजली सहित गिरती क़ानून व्यवस्था को लेकर भाजपा ने कचहरी परिसर में 1 दिवसीय धरना दिया।


ज़िले में पानी बिजली सहित गिरती क़ानून व्यवस्था को लेकर भाजपा ने कचहरी परिसर में 1 दिवसीय धरना दिया। धरने के दौरान वक्ताओं ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा साथ ही राज्य सरकार को निकम्मा बतलाया वही ज़िले के विधुत व्यवस्था पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की पिछले दिनों राज्य के ऊर्जा मंत्री पलामू में निर्वाध 24 घंटे बिजली देने का ज़िले की जनता को आश्वासन दिया था परन्तु आज पलामू वाशियों को कुछ ही घंटे बिजली मिल रही है। इस से साफ़ पता चलता है की ऊर्जा तंत्र सिर्फ और सिर्फ पलामू की जनता को ठगने का कार्य किया है। वही जिला वाशी पानी की बूँद बूँद के लिए तरस रहे हैं बावजूद राज्य सरकार पानी के लिए कोई नीति निर्धारण नहीं बना पायी है। आगे वक्ताओं ने कहा की जब से राज्य में हेमंत की सरकार आई है तब से राज्य में कानून की आये दिन धज्जियाँ उड़ रही है अपराधी सर चढ़कर बोल रहे हैं। हेमंत की सरकार निकम्मी हो गयी है धरने के अंत में अपनी मांगों से सम्बंधित मांगपत्र उपयुक्त के माध्यम से राज्यपाल को भेजा गया। 

Monday, June 16, 2014

स्थानीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में उपायुक्त पलामू , व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश द्वारा संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर व फीता काटकर पुलिस हेल्पलाइन नंबर व परिसदन भवन परिसर में पुलिस नियंत्रण कक्ष का उदघाटन किया गया

स्थानीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में उपायुक्त पलामू , व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश द्वारा संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर व फीता काटकर पुलिस हेल्पलाइन नंबर व परिसदन भवन परिसर में पुलिस नियंत्रण कक्ष का उदघाटन किया गया , इस दौरान पुलिस अधीक्षक "वाई एस रमेश" ने बतलाया की अब कोई भी आम जनता प्रशासन द्वारा जारी किये गए हेल्पलाइन नंबर 8002640085 पर कॉल या SMS कर तुरंत सहायता प्राप्त कर सकते है। साथ ही साथ अपना सुझाव व शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं। आगे उन्होंने बतलाया की बेहतर सुझाव देने वाले व्यक्ति को सम्मानित भी किया जायेगा साथ ही साथ उन्होंने इससे अपराध की दुनिया  में काफी कमी होने का अंदाजा भी लगाया। 

आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष बबलू गुप्ता के नेतृत्वा में पार्टी के सेकड़ो कार्यकर्ताओं ने रेड़मा स्थित विधुत विभाग का घेराव किया

आपने एक काफी लोकप्रिय कहावत सुनी होगी भैंस के आगे बिन बजावे भैंस खड़ा पगुराय यह कहावत पलामू के विधुत विभाग पर सटीक बैठता है ऐसा लगता है जैसे इस उक्ति को पलामू विधुत विभाग के लिए ही बनाया गया है ज़िले में लगातार बिजली की समस्या व बढ़ती गर्मी से लोगों का जीवन बेहाल हो गया है , पलामू की जनता बिजली की समस्या को लेकर त्रश्त हो है , आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष बबलू गुप्ता के नेतृत्वा में पार्टी के सेकड़ो कार्यकर्ताओं ने रेड़मा स्थित विधुत विभाग का घेराव किया ,इस दौरान स्वागत होटल से रैली निकलकर नारेबाजी  हुए आजसू कार्यकर्ता  पहुंचे जहाँ कार्यपालक अभियंता व अन्य पदाधिकारी कार्यालय में ताला लगाकर फरार हो चुके थे। कार्यक्रम के नेतृत्वा कर रहे बबलू गुप्ता ने बतलाया की उर्जामंत्री  पलामू के जनता को ठग रहे हैं। आगे उन्होंने विधुत विभाग पर कई आरोप लगाये इस दौरान किसी भी पदाधिकारी के उपस्थित नहीं रहने के कारण वे लोग अपनी मांगपत्र नहीं सौंप पाये व 3 माह में बिजली की समस्या समाप्त नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी। 


दिन रविवार की शाम को रेड़मा चौक के निकट पुलिस वाहन ने खड़ी 1 कार में पीछे से धक्का मार दिया

दिन रविवार की शाम को रेड़मा चौक के निकट पुलिस वाहन ने खड़ी 1 कार में पीछे से धक्का मार दिया , जिससे कार छतीग्रष्त हो गया , जिससे गुस्साये कार के मालिक ने रेड़मा चौक पर जमकर हंगामा कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की देखते देखते घटना स्थल पर सैकड़ो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी ,गुस्साए लोगों ने कुछ देर के लिए रेड़मा चौक  दिया , छतीग्रष्ट कार मालिक ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की। वही मौके पर पहुंची पलामू पुलिस कार्यवाई कर मुआवजे की मांग को जायज बतलाया तथा ड्राइवर पर कार्यवाई करने की बातें कही तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ व लोग जाम से हटे। 

Sunday, June 15, 2014

शहर के चर्चित व्यवसायी ज्ञानचंद पाण्डे के बहु नूतन पाण्डे व पोता अभिनव पाण्डे अपने ही बन्दूक से हुए जख्मी

शहर के चर्चित व्यवसायी ज्ञानचंद पाण्डे के बहु नूतन पाण्डे व पोता अभिनव पाण्डे अपने ही बन्दूक से हुए जख्मी , घायला अवस्था में दोनों को डालटनगंज सदर अस्पताल लाया गया , जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज़ के लिए रिम्स रेफेर कर दिया। घटना का कारण अभीतक नहीं पता चल पाया है व घर वाले भी कुछ भी बोलने से कतराते नज़र आयें। वहीँ पुलिस मामले  कर आगे की कार्यवाई में जुट गयी है। 


मेराल के तसराल से रंका लौट रही बाराती कमांडर ओबरा गाव के पास बोलेरो से टकरा गयी

मेराल के तसराल से रंका लौट रही बाराती कमांडर ओबरा गाव के पास बोलेरो से टकरा गयी जबकि जिससे मौके वारदात पर ही 1 की मौत हो गयी जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दरअसल बाराती कमांडर मेराल के तसराल से बाराती लेकर रंका के मानकपुर गाव लौट रही थी जैसे ही कमांडर ओबरा गाव के पास पहुंची वैसे ही सामने से तेज गति से आ रही बोलेरो से टकरा गयी। आस-पास के लोगों के सहयोग से सभी घायलो में 1 की नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने डालटनगंज सदर अस्पताल रेफेर कर दिया है। 

Saturday, June 14, 2014

इबादत में गुजरी रात इस्लाम धर्मवलम्बियों ने मनाया शब-ए-बारात

इबादत में गुजरी रात इस्लाम धर्मवलम्बियों ने मनाया शब-ए-बारात। इस्लाम में 3 नूरानी रातो का जिक्र है उसमे 1 नूरानी रात है शब-ए-बारात। इस्लाम धर्मवलम्बियों ने शब-ए-बारात के मौके पर अपने घर , प्रतिष्ठान व कब्रों पर दिए व मोमबत्तियों को जलाकर किया गुलजार। इस रात लोग रात भर जागकर अपने पूर्वजों की बख्शीश व अपने मगफिरत के लिए दुआएं मांगी। ऐसा माना जाता  है की इस रात मांगी गयी दुआ अल्लाह-तआला जरूर पूरी करते हैं। इस मोके पर सभी मस्जिदों को गुलजार किया गया मौके पर समाज के विभिन संगठनो द्वारा लोगो के निःशुल्क चाय बिस्कुट की भी ब्यवस्था की गयी थी

 

डालटनगंज केंद्रीय कारामंडल में सजा काट रहे कैदी प्रकाश राम की मौत हो गयी

डालटनगंज केंद्रीय कारामंडल में सजा काट रहे कैदी प्रकाश राम की मौत हो गयी , लगभग 50 वर्षीय मृतक राम विगत एक सप्ताह से बीमार चल रहा था। उसका इलाज़ कारमण्डल में ही चल रहा था। वो खासी व दम्मा से पीड़ित था। आज सुबह जब उसकी ताब्यात ज्यादा बिगड़ गयी तो कार मंडल उसे सदर अस्पताल भेजा गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे रिम्स रेफेर कर दिया परन्तु रांची जाने से पहले ही उसकी मौत हो गयी। 


Friday, June 13, 2014

लगभग 16 एकड़ में फैला शहर के बीचो बीच स्थित बड़ा तालाब की स्थिति दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है ,

लगभग 16 एकड़ में फैला शहर के बीचो बीच स्थित बड़ा तालाब की स्थिति दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है , स्थिति यह है की नगरपालिका की गन्दगी यहाँ फेंकी जाती है , स्थानीय लोग भी इसे भरने से वाज नहीं आ रहे हैं।
कई वर्ष पहले राजनितिक दल व जिला प्रशासन ने आपस में सांठगांठ कर इसके किनारे किनारे दूकान बना डाला अब स्थिति यह है की तालाब के किनारे बसे दुकानदार अपनी दुकानो से निकलने वाली गन्दगी भी इसी तालाब में डालते जा रहे हैं। यही वजह है की 16 एकड़ में फैली यह तालाब आधे में सिमट गयी है और धीरे धीरे इसका आकार दिन प्रतिदिन घटते जा रही है।
तालाब के बीचो बीच बने सड़क शहर के मुख्या बाजार , कचहरी , बस स्टैंड इत्यादि मुख्य स्थानो को जोड़ता है परन्तु तालाब में फैली गन्दगी से निकलने वाली बदबू की वजह से लोग नाक पर रुमाल रख इस पथ से गुजरते हैं।
स्थानीय लोग बताते हैं की इस पथ से गुजरना नामुमकिन है , लोगो की बात माने तो खाना खाकर अगर कोई व्यक्ति इस पथ से गुजरता है तो वो वोमिटिंग कर देगा।

DRDA के सभागार हॉल में बाल श्रम उन्मूलन जागरूकता अभियान पर 1 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया

DRDA के सभागार हॉल में बाल श्रम उन्मूलन जागरूकता अभियान पर 1 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया , कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िले की उपायुक्त कृपानन्द झा ने किया , जबकि कार्यक्रम में बाल विकास एवं समाज कल्याण व जिला पार्षद के सदस्य शामिल हुए।  बैठक के दौरान बच्चों को अभिमुक्ति कर CWC को भेजना काम कर रहे बच्चों को सही दिशा दिखाना सहित अन्य कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।
नगर समिति भवन टाऊन हॉल में जिला आपूर्ति पढ़ा एव प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की अध्यक्षता  में चैनपुर व पाटन के जनवितरण प्रणाली के दुकानदारो की बैठक हुई बैठक के दौरान जिला आपूर्ति पदं ने सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदारो को सरकारी द्वारा चलाये जा रहे याेजनाओ की जानकारी दी साथ ही सभी दुकानदारो को चेतावनी दी गयी की कार्डधारियों को समय पर राशन मुहैया करायें कोई भी विकता अगर राशन की कालाबजारी कर दिया है तो बाजार से राशन खरीदकर कार्डधारियों को राशन मुहैया कराये साथ ही गलती होने मात्र एक मौका देने की भी बाते कही

Wednesday, June 11, 2014

भुवनेस्वर (उड़ीसा) के चर्चित संस्थान "आइंस्टीन अकादमी ऑफ़ टेक्नोलॉजी & मैनेजमेंट" इंस्टिट्यूट जो AICTE व BPUT में सीधा नामांकन

अब पलामू ज़िले के छात्रों को मैकेनिकल इंजीनियरिंग , सिविल इंजीनियरिंग , इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग , इलेक्ट्रिकल & इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग , कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग तथा डिप्लोमा , M.TECH आदि Courses में नामांकन लेना आसान हुआ। 
भुवनेस्वर (उड़ीसा) के चर्चित संस्थान "आइंस्टीन अकादमी ऑफ़ टेक्नोलॉजी & मैनेजमेंट" इंस्टिट्यूट जो AICTE व BPUT में सीधा नामांकन लेने डालटनगंज पहुंची है , कल यानि वृस्पतिवार को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक थाना रोड स्थित होटल स्वागत में संस्था छात्रों का नामांकन लेगी , प्रेस वार्ता कर संस्थान के कर्मी B.K Singh ने बतलाया की SC/ST व OBC छात्रों का नामांकन निःशुल्क लिया जायेगा। श्री सिंह ने तमाम छात्रों से अपील की है की ज्यादा से ज्यादा की संख्या में छात्र नामांकन लेकर इस अवसर का लाभ उठाये। 

 

जिला शिक्षा बिजली संकट को लेकर झारखण्ड विकास मोर्चा ने विधुत महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष दो दिवसीय धरने की सुरुवात की

जिला शिक्षा बिजली संकट को लेकर झारखण्ड विकास मोर्चा ने विधुत महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष दो दिवसीय धरने की सुरुवात की धरने के दौरान कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की , धरने में सिरकत करने पहुंचे गढवा विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी ने कहा की बिजली की चरमराई वयवस्था पर न तो ज़िले के विधायक व ना तो सांसद को ही मतलब है केवल चुनाव के दौरान ये लोग जनता को झूठा आस्वासन देते हैं। वही श्री तिवारी ने आगे ऊर्जा मंत्री राजेंद्र सिंह को आड़े हाथो लेते हुए कहा की सिर्फ अपनी वाह वाही लूटने के लिए श्री सिंह जनता को हटिया ग्रिड से जुड़ने का लोलीपोप दे दिए। 



अब जिले के अपराधी हो जाये होशियार क्योकि पलामू पुलिस हो चुकी है

अब जिले के अपराधी हो जाये होशियार क्योकि पलामू पुलिस हो चुकी है अपराधिओं पर अंकुश लगाने के लिए कमर कस कर तैयार। इसे लेकर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस स्टेडियम में क्राइम मीटिंग की इस मीटिंग में एक्सपर्ट पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया गया , इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित तमाम पदाधिकारियों को चीड़ एक्ट व डायन प्रताड़ना से सम्बंधित सभी पहलुओं व सभी एक्ट से अवगत कराया। 


Tuesday, June 10, 2014

कम्युनिस्ट नेता सिंह ने प्रेस वार्ता कर कॉर्पोरेट घरानो पर जमकर बरसा

कम्युनिस्ट नेता सिंह ने प्रेस वार्ता कर कॉर्पोरेट घरानो पर जमकर बरसा साथ ही वन विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा की वन विभाग कॉर्पोरेट घरानो को मदद करने के लिए कॉर्पोरेट घरानो के जरिये गरीबों की पुस्तैनी ज़मीन खरीदकर गरीबो को बेदखल कर रहे हैं व कॉर्पोरेट घरानो को वन विभाग इसके बदले दूसरे स्थलों पर वन विभाग की ज़मीन मुहैया करा रही है। श्री सिंह ने आगे मोदी सरकार को भी जमकर कोसा।

सुदना स्थित मनवदेवी डेडिकेटेड इंटर कॉलेज का प्रथम स्थापना दिवस कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा धूमधाम से मनाया गया।

सुदना स्थित मनवदेवी डेडिकेटेड इंटर कॉलेज का प्रथम स्थापना दिवस कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक भाषणो के साथ पलामू को नॉलेज सिटी के रूप में विकसित करने के लिए इस कार्यक्रम का नाम मंथन रखा गया था। कार्यक्रम में सिरकत करने शहर के जाने माने शिक्षाविद व सामान्य लोग उपस्थित थे। डेडिकेटेड सोसाइटी फॉर एजुकेशन एंड साइंस के द्वारा मॉडल कॉलेजों के रूप में स्थापित MDI कॉलेज में आने वाले दिनों में सभी लर्निंग , स्मार्ट एंड क्लासेज आधुनिक लैब के जरिये Arts , Science , Commerce की शिक्षा छात्रों को दी जाएगी ताकि यहाँ पढ़ने वाले छात्र अकादमिक पढाई के साथ साथ प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी एकसाथ कर सके व एक सफल नागरिक के साथ साथ Doctor , Engineer  एवं Officer बन सके।

पलायन हो रहे मजदूरों पर रोक लगाने व श्रमिक तस्करो पर नियंत्रण करने को लेकर मजदूर नेता राकेश सिंह ने प्रेस वार्ता कर कहा की रोजगार की अभाव प्रतिदिन हज़ारो हज़ार की संख्या में पलामू से मजदूर पलायन कर रहे हैं। वही श्रमिक तस्करो की भी चांदी है।

पलायन हो  रहे मजदूरों पर रोक लगाने व श्रमिक तस्करो पर नियंत्रण करने को लेकर मजदूर नेता राकेश सिंह ने प्रेस वार्ता कर कहा की रोजगार की अभाव प्रतिदिन हज़ारो हज़ार की संख्या में पलामू से मजदूर पलायन कर रहे हैं। वही श्रमिक तस्करो की भी चांदी है। 
मजदूर नेता श्री सिंह ने कहा की पलायन रोकने व श्रमिक तस्करो पर अंकुश लगाने को लेकर आगामी 16 जून से एक टीम गठित कर बस स्टैंड , रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगहों पर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा व पलायन हो रहे मजदूरो को चिन्हित कर पंजीकरण किया जायेगा। साथ ही श्रमिक तस्करो को चिन्हित कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। मजदूर नेता श्री सिंह ने ज़िलेके उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक से भी मदद लेने की बात कही है।

Thursday, June 5, 2014

रोहतास ज़िले के सेनुकर गांव निवासी ऋतू कुमारी व जपला निवासी भोला मीर ने पलामू SP से मिलकर जानमाल की सुरक्षा का गुहार लगाया है

रोहतास ज़िले के सेनुकर गांव निवासी ऋतू कुमारी व जपला निवासी भोला मीर ने पलामू SP से मिलकर जानमाल की सुरक्षा का गुहार लगाया है प्रेमी युगल के अनुसार दोनों  2 वर्षो से एक दूसरे को चाहते हैं और शादी भी करना चाहते हैं परन्तु दोनों का धर्म अलग  होने के वजह से उनके घर वाले इस रिश्ते से तैयार नहीं हैं। 


चतरा से तिलक चढ़ाकर हैदरनगर के मुखिया गांव जा रही पिक-अप वैन सगाली के पास पलटी खा गयी

चतरा से तिलक चढ़ाकर हैदरनगर के मुखिया गांव जा रही पिक-अप वैन सगाली के पास पलटी खा गयी , जिससे 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए , आस-पास के लोगों के सहयोग से सभी घायलों को डालटनगंज सदर अस्पताल लाया गया है जहाँ उनका इलाज़ चल रहा है। घटना उस वक़्त घटी जब चतरा से तिलक चढ़ाकर दर्जनो लोग पिकअप वैन पर सवार होकर हैदरनगर के मुखिला गांव जा रही थी जैसे ही पिकअप वैन सगाली के पास पहुंची सामने से आ रही टेम्पु को बचाने के क्रम में पलटी खा गयी। चिकित्सको के अनुसार सभी घायल खतरे से बाहर बतलाये जा रहे हैं। 


Tuesday, June 3, 2014

प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में मंगल दिवस की बैठक हुई।

प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में मंगल दिवस की बैठक हुई। बैठक में रोजगार सेवक , पंचायत सेवक के साथ-साथ प्रखंड कर्मी शामिल हुए। बैठक के दौरान मनरेगा बजट की राशि दोगुना कर राज्य सरकार को भेजने पर चर्चा की गयी , वहीँ प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा की अगले सप्ताह  प्रखंड परिसर में लाभुकों के लिए शिविर लगाया जायेगा। 


बीतीरात स्वः गरजू सिंह नॉक आउट नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया।

बीतीरात दूधिया रौशनी की जगमगाहट में स्वः गरजू सिंह नॉक आउट नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन ज़िले के DSP अजय कुमार व एडिशनल SP कन्हैया सिंह ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया , मौके पर काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे। उद्घाटन के पश्चात प्रेस व पुलिस के बीच 12-12 ओवर का मैच खेला गया। 

पहाड़ी मोहल्ला वार्ड नo 6 निवासी हसीब शाह के घर में आग लग गयी , आग लगने से घर में रखी सभी सामान जलकर खाख हो गयी।

पहाड़ी मोहल्ला वार्ड नo 6 निवासी हसीब शाह के घर में आग लग गयी , आग लगने से घर में रखी सभी सामान जलकर खाख हो गयी। आग दिन सोमवार की शाम को उस समय लगी जब घर के सारे सदस्य शाम को घर बाहर बैठे थे। तभी शार्ट सर्किट की वजह से घर में अचानक आग लग गयी।  जब तक घर वाले व पडोसी आग पर काबू पाते तब तक घर में राखी सभी कीमती सामान TV , फ्रीज , गहना , कपडा , टेबल , कुर्सी इत्यादि जलकर खाख हो गयी। घटना स्थल का जायजा लेने पहुंची नगर अध्यक्ष पूनम सिंह ने हसीब शाह को मुआवजा दिलाने का आस्वासन दिया। वही हसीब शाह ने कहा की घर में 4 माह बाद उनकी बेटी का निकाह होने वाला था उसी की तैयारी में घर के सारे सदस्य लगे हुए थे। शादी के लिए ख़रीदे गए गहने , TV , फ्रिज , कपडे सहित अन्य सामान भी जल गए।  


विधायक सह मंत्री के एन त्रिपाठी के एन त्रिपाठी ने सुदना पूर्वी पचायत सचिवालय में मुखिया पेसस वार्ड पार्षद  सहित स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर लोगों सहित जनप्रतिनिधियों की समस्याओं से अवगत हुए उस दौरान मंत्री केन त्रिपाठी ने व्रहा पेंशन विकलाग पेंशन विधवा पेंशन इंदिरा आवास सहित सरकार द्वारा चलायी जा रही विकास योजनाओ की जानकारी की तथा जल सेक्ट से निपटने के लिए हर धर्म व हर वर्ग के लोगों को दो दिनों के अंदर कुआ खुदवाने के बाते कही साथ ही पंचायत भवन से लेकर शम्भू गेट ग्रील तक पथ निर्माण करने का अस्वसन ग्रामीणो को दिया एव पिछले दिनों आये अंधड़ के दौरान टूटे बिजली के तारो को बिभाग को अबिलब बदलने का निर्देश दिया /  
सरकार करोड़ो रूपये खर्च कर सर्वशिक्षा अभियान के माध्यम से नौनिहालों को स्कूल से जोड़ने का अभियान बिगत कई वर्षो से चला रही है परंतु क्या सरकार का यह अभियान कारगर साबित हो रही है क्या यह अभियान जमीनी स्तर पर पहुँच रहा है उसे देखने की फुरसत शिक्षा बिभाग के कोई अधिकारी का पास नही है जी हाँ जरा नजर डालिये इन नौनिहालों पर जो दो वक़्त की रोटी की खातिर दिन भर कूड़ा कचरा चुनते है या फिर छोटी-छोटी दुकान सजा लेते है ये बच्चे दिन भर कड़ी धुप में शहर के कौने-कौने में घूम-धूम कर कूड़ा कचरा चुनते आप अपनी आँखो से देख सकते है उन बच्चों से जब सिटी न्यूज़ के संवाददाता ने बातचित कर बच्चो के मनो को टटोला तो पाया की बच्चो को पढ़ने की लालसा तो है परंतु गरीबी की दलदल में दबे बच्चे गरीबी की बाते कह पढ़ने से अपने आपको वंचित बतलाते है 

Monday, June 2, 2014

  1. शाहपुरी उतरी की मुखिया नगमा शाहिन व उनके पति नेजाम ने शाहपुर नई मुहल्ले की रहने वाली नेहा की निकाह रांची हिन्द पीड़ी निवासी मो0 मुमताज से अपने खर्च पर करवा कर समाज को एक नया संदेश दें डाला दर असल नेहा खातुन काफी गरीब परिवार से आती हैं वही मो0 मुमताज रांची में छोटा मोटा ब्यवसाय कर अपने तथा अपने परिवार का भरण पोषण करता हैं/ जब मुखिया नगमा शाहिन को एहसास हुआ की नेहा की निकाह गरीबी की वजह से नही हो पा रही है तब उसने नेहा की निकाह कराने का बीड़ा उठा लिया व आज उसे अन्जाम दे दिया/ दोनो का निकाह मुखिया नगमा शाहिन के आवास पर नई मुहल्ले के ईमाम ने करवाया इस दौरान लड़की व लड़का पछ के साथ-साथ उतरी शाहपुर के सैकड़ो महिला पुरुष इस निकाह की गवाह बनी/सभी के लिए नास्ता पानी इत्यादि की ब्यवस्था मुखिया नगमा शाहिन ने की                                                                                                                  

Sunday, June 1, 2014

मनरेगा को लेकर उपायुक्त ने DRDA सभागार में बैठक की गयी

मनरेगा के महत्वपूर्ण बिन्दुओं को लेकर DRDA के सभागार हॉल में ज़िले के उपविकास ने BDO , BPO , JE , AE के साथ बैठक कर मनरेगा के लेवर बजट राशि को दोगुना करने का अभिलेख 4 जून तक जिला में जमा करने का निर्देश उपस्थित पदाधिकारियों को दिया। इसके साथ साथ अन्य कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया।