Tuesday, August 5, 2014

रझारा बचाओ संघर्ष समिति ने पाटन स्थित उषा मार्टिन माइंस के नजदीक एकदिवसीय आर्थिक नाकेबंदी कार्यक्रम का आयोजन कर उषा मार्टिन पर जमकर भड़ास निकाली

रझारा बचाओ संघर्ष समिति ने पाटन स्थित उषा मार्टिन माइंस के नजदीक एकदिवसीय आर्थिक नाकेबंदी कार्यक्रम का आयोजन कर उषा मार्टिन पर जमकर भड़ास निकाली , कार्यक्रम में काफी संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए , आर्थिक नाकेबंदी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने जनप्रतिनिधियों व कोल् इंडिया की मिलीभगत से विश्व प्रशिद्ध रझारा कोलियरी को बंद कराने का आरोप लगाते हुए कहा की कंपनी ग्रामीणो की ज़मीनो को वाजवाखाती प्रशासन की मदद से कब्ज़ा कर रही हैं। जो लोग भी उषा मार्टिन के खिलाफ आवाज़ उठाये हुए हैं उन्हें कंपनी झूठे मुक़दमे में फंसाने का कार्य करती है। तमाम निजी कंपनियां तानाशाही व गुंडागर्दी पर उत्तर आई है। 

No comments:

Post a Comment