Saturday, August 2, 2014

रेहला थाना अंतर्गत देवदर उंटारी रोड निवासी एक ही परिवार के 10 लोग अज्ञात बिमारी से पीड़ित है

रेहला थाना अंतर्गत देवदर उंटारी रोड निवासी एक ही परिवार के 10 लोग अज्ञात बिमारी से पीड़ित है , अबतक 3 लोगो की मौत भी हो चुकी है , बिमार सभी लोग सदर अस्पताल में भर्ती है , परिजनों के अनुसार बीमार लोगों के नाक व मुह से खून आता है व शरीर में सूजन भी हो जाता है , सदर अस्पताल के चिकित्सक इस बिमारी से अनभिग हैं व काफी हैरान भी चिकित्सकों की टीम गंभीरता पूर्वक इस बिमारी के संदर्व में विचार कर रहे हैं परन्तु अभी तक बिमारी का पता नहीं चल पाया है वहीँ एक के बाद एक व्यक्ति दम तोड़ते जा रहा है। 


No comments:

Post a Comment