कचेहरी परिसर में झारखण्ड प्रदेश बुद्धिजीवी यादव एकता मंच की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता उपाधयाय यादव ने की , जब की संचालन अनुराग मंडल ने किया। बैठक के दौरान यादव जाती को राजनिति में भागीदारी , यादव जाति के बच्चे बच्चियों के बीच शिक्षा को बढ़ावा देना , दहेज़ रहित शादी , शराब पर पाबंदी , ज़मीनी आपसी विवाद पर रोक , महिला प्रताड़ना पर रोक सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी , साथ ही साथ पांकी थाना के गोपालडीह निवासी डोमन यादव को गोली मारने वाला निलंबित थाना प्रभारी हरीश पाठक एवं विकलांग पारा शिक्षक धनंजय यादव को घर से खिंचवाकर गोली मारने वाला रामगढ थाना प्रभारी प्रमोद यादव की गिरफ्तारी की मांग बैठक के दौरान किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से आगामी सात सितम्बर को गांधी स्मृति टाउन हॉल में प्रमंडलीय यादव एकता सम्मलेन करने का भी निर्णय लिया गया। सम्मलेन को सफल बनाने के लिए 21 सदस्यी तैमारी समिति का भी गठन किया गया।
No comments:
Post a Comment