बैरया स्थित सदर थाना के समीप महाराणा प्रताप इंटर महाविद्यालय का उदघाटन किया गया। महाविद्यालय का उदघाटन जिला परिषद अध्यक्ष अनीता देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया , मौके पर महाविद्यालय निदेशक उदय प्रताप सिंह ने बतलाया की महाविद्यालय में छात्रों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा दी जाएगी व प्रत्येक दिन क्लास भी करना अनिवार्य होगा , आगे उन्होंने बतलाया की महाविद्यालय स्थापना का मकसद बेहतर शिक्षा प्रदान करना व छात्रों के भविस्य को संवारना है , कॉलेज में गरीब व मेघावी छात्रों को विशेष छूट व छात्रवृति भी प्रदान की जाएगी , मौके पर जनता शिवरात्रि कॉलेज के प्रधानाध्यापक सहित अन्य कई छात्र मौजूद थे।

No comments:
Post a Comment