Tuesday, August 5, 2014

पंचायत समिति के सदस्यों ने बैठक कर दिनांक 1 अगस्त से रहस्यमय ढंग से गायब प्रखंड प्रमुख नीरा देवी को खोज निकालने की मांग ज़िले के उपयुक्त से की।

पंचायत समिति के सदस्यों ने बैठक कर दिनांक 1 अगस्त से रहस्यमय ढंग से गायब प्रखंड प्रमुख नीरा देवी को खोज निकालने की मांग ज़िले के उपयुक्त से की। पंचायत समिति के सदस्यों ने कहा की जिस तरह से प्रखंड प्रमुख गायब हुई है इससे तमाम पंसस मर्माहत है। गायब हुए 5 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक नीरा देवी का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है। पंसस ने उपयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए उपयुक्त को चेतावनी दी की अगर 24 घंटे के अंदर जिला प्रशासन नीरा देवी को नहीं खोज पाती है तोह पंसस वाह्य होकर आंदोलन चलाएगी साथ ही साथ तमाम पंचायत समिति सदस्यों ने उपायुक्त से अंगरक्षक देने की मांग की। 


No comments:

Post a Comment